क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों द्वारा ‘रनिंग बिटवीन द विकेट’ यानी विकेट के बीच में दौड़ का सबसे बड़ा महत्त्व होता है. इसकी सहायता से टीम का स्कोर धीमे-धीमे आगे बढ़ता रहता है. इतना ही नहीं स्ट्राइक और नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाजों को अलग अलग छोर से बल्लेबाजी करने का भी मौका मिलता है. कई बल्लेबाज अपनी तेज़ दौड़ की वजह से एक रन को दो रन में तब्दील करते देखे गए हैं. कुछ बल्लेबाज दो रन को तीन रन में बदलने का माद्दा रखते हैं, लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो अविश्वसनीय रन को भी तेज़ दौड़कर पूरा कर लेते हैं.
आज हम विश्व के ऐसे 6 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे, जो अपनी तेज़ दौड़ के कारण फील्डरों के हाथ से रन चुराने का माद्दा रखते हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को वर्तमान समय में ‘रन मशीन’ का दर्जा भी प्राप्त हो चुका है. मैदान पर हमेशा चुस्त और फुर्तीले नज़र आने वाले कोहली को ज़्यादातर विकटों के बीच तेज़ गति के साथ दौड़ते देखा जाता है. ये एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर टीम के स्कोर में वृद्धि तो लाते ही हैं साथ ही विकेटों के बीच तेज़ दौड़ लगाकर एक और दो रन से भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हैं. कोहली को इस समय दुनिया के सबसे तेज़ दौड़ने वाले क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है. वो तेज़ गति से एक रन को दो रन में बदलने की काबिलियत रखते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस समय टीम इंडिया के सबसे बुज़ुर्ग खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस आज भी युवाओं के लिए एक बेहतरीन मिसाल है. बल्लेबाजी के दौरान धोनी काफी तेज़ी के साथ दौड़ लगाकर अपने व्यक्तिगत स्कोर को आगे बढ़ाते देखे जाते हैं. फिलहाल विकेटों के बीच उनकी दौड़ का कोई सानी नहीं है.
जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस समय अपनी सबसे प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी गिनती इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. वनडे क्रिकेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी वो जमकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 29 वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरी एक साल में समस्त क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. बेयरस्टो काफी आसानी से गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाने का माद्दा रखते हैं. साथ ही विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी काफी गति की होती है. बाएं हाथ के अंग्रेजी बल्लेबाज को बड़ी तेज़ी से 1 रन को दो रन में और दो रन को तीन रन में परिवर्तित करते देखा जाता है.
फाफ डू प्लेसी: इस समय फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ़्रीकी टीम में विकेटों के बीच सबसे तेज़ गति से दौड़ लगाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. बल्लेबाजी के दौरान डू प्लेसी एक रन को दो रन में कई बार बदलते नज़र आए हैं. इसके अलावा वह अविश्वसनीय रन को विश्वसनीय रन में तब्दील करते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक ग्लेन मैक्सवेल की छवि उनकी टीम में सबसे अलग मानी जाती है, जब वो बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज़ पर आते हैं तो पूरा मैदान उनके नाम से गूंजने लगता है. साथ ही वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के बलबूते मैदान में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. मैक्सवेल गेंद को कई बार सीमा रेखा के पार पहुँचाने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं, वहीँ वो विकेटों के बीच दौड़ लगाकर भी एक रन को दो रन में आसानी परिवर्तित करते हैं. वो इस समय ऑस्ट्रेलिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. मैक्सवेल की दौड़ने की काबिलियत उन्हें कंगारू टीम का सबसे जुदा खिलाड़ी बनाती है.