रविवार को विशाखापट्टनम के आर रेडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. साथ ही मेहमानों ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते कंगारू टीम के सामने 127 रन का लक्ष्य रखा था, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट खोकर बिना कोई गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
बता दें कि टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह चौथा मौका है, जब टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी है. अब हम ऐसे ही 4 मामलों पर नज़र डालेंगे.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड- साल 2009 में वेलिंग्टन में कीवी टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से हार का सामना किया. यह दो मैचों सीरीज का दूसरा मैच था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/6 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ब्लैककैप्स ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने मेहमानों के खिलाफ 55 गेंदों में 69* रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले में भी भारत को 7 विकेट से शिकस्त मिली थी.
भारत बनाम श्रीलंका- आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2010 के ग्रुप एफ के 23वें मुकाबले में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना (63) के शानदार अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ 164 रन का लक्ष्य रखा, जिसको लंकाई टीम ने मैन ऑफ द मैच एंजिलो मैथ्यूज (46) और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (46) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि इस टी-20 विश्व कप के खिताब को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 7 विकेट से हराकर अपने कब्ज़े में लिया था.
भारत बनाम इंग्लैंड- साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली. मैन ऑफ द मैच इयोन मॉर्गन (26 गेंद, 49* रन) की तूफानी पारी की बदौलत अंग्रेजों ने भारत के दिए 178 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इससे पहले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान एमएस धोनी (38) और विराट कोहली (38) ने बनाए. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. साथ ही मेहमानों ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं के सामने 127 रन का लक्ष्य रखा, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर बिना कोई गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच नाथन कुल्टर नाइल ने चार ओवर में 26 रन खर्च करते हुए भारत के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.