आईसीसी विश्‍व कप में विजेता टीम को करीब 28 करोड़ (4 मिलियन यूएस डॉलर) ईनाम में मिलेंगे। यह विश्‍व कप के इतिहास में विजेता टीम को मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी ईनामी राशि होगी। 10 टीमों में होने वाली प्रतिस्‍पर्धा में खिताब जीतने वाली टीम को 16 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ट्रॉफी भी मिलेगी। आईसीसी ने अपने बयान में इसकी जानकारी दी है।

30 मई से 11 जगहों पर 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में करीब 70 करोड़ (10 मिलियन यूएस डॉलर) की ईनामी राशि वितरित की जाएगी। रनर-अप टीम को करीब 14 करोड़ (2 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को करीब पांच-पांच करोड़ रुपए (आठ लाख यूएस डॉलर) मिलेंगे।

हर लीग मैच जीतने पर भी ईनाम दिए जाएंगे। यह टूर्नामेंट बहुत प्रतिस्‍पर्धी माना जा रहा है और विश्‍व की सर्वश्रेष्‍ठ टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप से एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 1992 विश्व के बाद पहली बार राउंड-रॉबिन फॉर्मेंट के आधार पर विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a comment