ये हैं आज के दिन की क्रिकेट जगत से जुड़ी टॉप-5 ख़बरें, जो दिन भर चर्चा का विषय बनी रहीं:
IPL में खेलेंगे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर!
हाल ही में आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे इंग्लैंड की नागरिकता लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वे भविष्य में आईपीएल में खेल सकते हैं.
IND vs NZ: टीम इंडिया हार्दिक पांड्या का विकल्प कर रही है तैयार, ये ऑलराउंडर ले सकता है जगह
अरुण ने कहा, “शार्दुल ठाकुर के पास ऑलराउंडर बनने की क्षमता है, जिसकी टीम को जरूरत है, क्योंकि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. ऑलराउंडर को ढूंढना चयनकर्ताओं का काम है और फिर हम उन ऑलराउंडर्स को निखार सकते हैं. शार्दुल ने साबित किया है कि वह ऑलराउंडर बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शानदार काम किया था.”
भारत में कोविड-19 का कहर, अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का कोरोना से हुआ निधन
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता शिव प्रताप सिंह का कोरोना के चलते देहांत हो गया है. आरपी सिंह ने ट्वीट कतरते हुए इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि तेज गेंदबाज के पिता कुछ सप्ताह पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे और उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था.
टीम इंडिया से बाहर हुए कुलदीप यादव धोनी को क्यों कर रहे हैं मिस? भावुक होते हुए ऐसे किया याद
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पूर्व कप्तान एमएस धोनी की सलाह को मिस करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब से माही ने संन्यास लिया है, तब से वे और युजवेंद्र चहल एक साथ नहीं खेले हैं.
कीवी टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. ये महा मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथेम्पटन में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों देशों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं, जो इस मैच को जीतेगा वो टेस्ट चैंपियन बन जाएगा.
क्रिकेट से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए क्रिकटुडे हिंदी की वेबसाइट को फ़ॉलो कीजिए:
इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्रिकेट से जुड़ी अन्य ख़बरें – क्रिकेटुडे हिंदी